किसानों के समर्थन में उतरे डीआईजी लखविंदर सिंह-सरकार को भेजा अपना इस्तीफा..

कृषि कानून पर किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत से विवाद सुलझता नहीं दिख रहा है। इस बीच प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में अब खिलाड़ियों और नेताओं के बाद प्रशासन से जुड़े लोग भी उतर रहे हैं। पंजाब के डीआईजी-जेल लखमिंदर सिंह जाखड़ ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि मैंने सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि इसके स्वीकार होने में कोई परेशान होगी।

जाखड़ को इसी साल मई में घुसखोरी के आरोपों के बाद सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि, दो महीने बाद ही 56 वर्षीय इस अफसर को दोबारा ड्यूटी पर बुला लिया गया। अब अपने इस्तीफे में जाखड़ ने कहा है कि वे नोटिस पीरियड की अपनी तीन महीने की तनख्वाह और बाकी एरियर भी जमा करने के लिए तैयार हैं, ताकि वे उन्हें जल्द से जल्द कार्यमुक्त किया जा सके।

जाखड़ ने कहा, “मैं पहले एक किसान हूं और पुलिस अफसर बाद में। आज मेरा जो भी पद है वह इसलिए है क्योंकि मेरे पिता ने एक किसान के तौर पर खेतों में काम किया और मुझे पढ़ाया-लिखाया। इसलिए मेरा सबकुछ किसानी का दिया है।” बता दें कि जाखड़ 1989 से 1994 तक शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) से 14 पंजाब (नाभा अकाल) रेजिमेंट के कैप्टन भी रहे थे।

Share
Now