कोरोना: पिछले 24 घंटो में 11 हजार से भी ज्यादा नए केस सामने, भयानक होता जा रहा है आंकड़ा

पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों का आंकड़ा तो मानो आसमान छू रहा है। आपको बता दे यह आंकड़ा अब तीन लाख को भी पार कर गया है। जून महीने की शुरुवात से ही औसतन 10000 के आसपास मामले हर दिन सामने आ रहे हैं। ऐसे में शनिवार को बीते 24 घंटे में 11000 से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जो एक डरा देना वाला आंकड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कोरोना संक्रमण के मामले 3,08, 993 हो गए हैं। हालांकि रहत इस चीज़ की है की इनमें से 154330 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं लेकिन इसमें दुखद बात यह है कि अब तक 8884 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे की बात करें तो 11458 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं जबकि 386 मरीजों की और मौत हुई है. रिकवरी रेट-49.94% हो गया है।

इधर, केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना संक्रमण की जांच के लिए देश में लगातार लैब की संख्या बढ़ाई जा रही है. कल 24 घंटे में 1 लाख 43 हजार 737 सैंपल टेस्ट किए गए. अब तक आईसीएमआर के मुताबिक अब तक देश में 55 लाख 7 हजार 182 सैंपल टेस्ट की जा चुके हैं।

पिछले 13 दिन के भीतर सवा लाख के लगभग संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. यही नहीं बीते 13 दिन में मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है. एक जून से आज तक की तारीख में तकरीबन साढे 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़े ना सिर्फ चौंकाने वाले हैं बल्कि डराने वाले हैं जो बताते हैं कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन गंभीरता से नहीं कर रहे हैं।

Share
Now