Delhi Unlock: दिल्ली में सोमवार से पहले की तरह खुलेंगे बाजार, रात आठ बजे तक की समय सीमा खत्म- सीएम केजरीवाल …


Delhi Unlock: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोमवार से बाजार खुलने की आठ बजे तक की समय सीमा खत्म हो जाएगी. बाजार पहले की तरह सामान्य समय के अनुसार खुल सकेंगे.

दिल्ली में सोमवार से बाजार पहले वाले समय के अनुसार खुलेंगे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलान किया कि कोरोना संक्रमण की वजह से दिल्ली के बाजारों को सात आठ बजे तक खोलने की इजाजत मिली. अब कोरोना के घटने मामलों को देखते हुए सोमवार से ये प्रतिबंध हटा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब बाजार अपने सामान्य समय के अनुसार खुल सकेंगे.

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, “अभी तक करोना के चलते दिल्ली के बाज़ारों को शाम 8 बजे तक खुलने की इजाज़त थी. कम होते मामलों की वजह से सोमवार से समय सीमा हटाई जा रही है. अब बाज़ार अपने सामान्य समयानुसर खुल सकेंगे.”

Share
Now