- दिल्ली में कोरोना के मामले रोज नया रेकॉर्ड बना रहे हैं।
- इसे देखते हुए ऐतिहासिक जामा मस्जिद में 30 जून तक कोई नमाज नहीं होगी।
- शाही इमाम ने कहा कि लोगों और विद्वानों से राय लेने के बाद यह फैसला किया गया है ।
- शाही इमाम बुखारी के पीआरओ की भी कोरोना संक्रमण के चलते हुई है मौत
- बीती रात सफदरजंग अस्पताल में तोड़ा था दम
नई दिल्ली
दिल्ली में कोरोना के मामले रोज नया रेकॉर्ड बना रहे हैं। इसे देखते हुए ऐतिहासिक जामा मस्जिद में 30 जून तक कोई नमाज नहीं होगी।
जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि लोगों और विद्वानों से राय लेने के बाद यह फैसला किया गया है कि आज शाम से 30 जून तक जामा मस्जिद में नमाज नहीं होगी।
इससे पहले उन्होंने आशंका जताई थी कि दिल्ली में कोविड-19 महामारी के बिगड़ते हालात के मद्देनजर मस्जिद को फिर से बंद किया जा सकता है। शाही इमाम के सचिव अमानुल्ला की मंगलवार रात को सफदरजंग अस्पताल में कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई थी।
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के मद्देनजर फिर से ऐतिहासिक मस्जिद को बंद करने पर लोगों की राय मांगी गई थी। लोगों ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से इस पर अपनी राय दी। सरकार ने ‘अनलॉक-1’ के तहत धार्मिक स्थलों को खोलने की छूट दी थी जिससे दो महीने से अधिक समय बाद 8 जून को जामा मस्जिद को खोला गया था।
दिल्ली में बुधवार को कोरोना 1501 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 32810 पर पहुंच गई, जबकि 984 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। बुधवार को कोरोना से राजधानी में 79 लोगों की मौत हुई।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के मुताबिक राजधानी में 31 जुलाई तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख से अधिक पहुंच सकती है।