दिल्ली सरकार ने लांच की इ-वाहन पालिसी,जानिये क्या होगा फायदा…

दिल्ली सरकार ने दिल्ली को प्रदुषण मुक्त बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। आज दिल्ली सरकार ने इसी के तहत ई-वाहन नीति लागू कर दी है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार इस नीति के तहत प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन राशि भी लोगों को देगी।

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इस योजना को लॉन्च के दौरान कहा है कि, इलेक्ट्रिक व्हीकल पाॅलिसी तैयार हो चुकी है, इस नीति को दिल्ली सरकार द्वारा नोटिफाई कर दिया गया है। आज से पांच साल बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल की चर्चा की जाएगी तो राजधानी दिल्ली का नाम सबसे ऊपर रखा जाएगा।
उन्होंने आगे कहा की, दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल पाॅलिसी के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वाले लोगों को आर्थिक मदद देगी। 2 व्हीलर पर 30,000 रुपये, कारों पर 1.50 लाख रुपये, ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा पर 30,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी।

Share
Now