उत्तराखंड: कैबिनेट की बैठक आज, सर्किल रेट समेत कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर! - Express News Bharat
September 29, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

उत्तराखंड: कैबिनेट की बैठक आज, सर्किल रेट समेत कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर!

उत्तराखंड में मंत्रिमंडल की बुधवार को होने वाली बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। मंत्रिमंडल कृषि और अकृषि भूमि के सर्किल रेट में वृद्धि के प्रस्ताव पर मंथन करेगा। शहरी क्षेत्रों में हाउसिंग के लिए अपार्टमेंट नीति और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के लिए वन टाइम सेटलमेंट का प्रस्ताव भी मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जा सकता है।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक होगी। बैठक में सबसे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक प्रस्ताव आएगा। मंत्रिमंडल के समक्ष शिक्षा विभाग संस्कृत शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि को लेकर प्रस्ताव ला सकता है।

एमडीडीए में भवन निर्माण मानकों की अनेदखी में आने वाले भवन मालिकों को राहत देने के लिए वन टाइम सेटलमेंट के माध्यम से कंपाउंडिंग का संशोधित प्रस्ताव भी रखा जाएगा। कुछ विभागों की सेवा नियमावलियों पर मुहर लग सकती है। इसके अलावा कुछ विभागों में रिक्त पदों के सापेक्ष भर्तियों के प्रस्ताव आने की संभावना है। 

Share
Now