उत्तराखंड के तीन शिक्षकों को मिला राष्ट्रीय नवाचारी पुरस्कार, केंद्रीय मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक, ने किया सम्मानित! - Express News Bharat
September 28, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

उत्तराखंड के तीन शिक्षकों को मिला राष्ट्रीय नवाचारी पुरस्कार, केंद्रीय मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक, ने किया सम्मानित!

उत्तराखंड के तीन शिक्षकों को राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सामुदायिक सहभागिता, राष्ट्र निर्माण और योगा मेडिटेशन के क्षेत्र में कार्य पर इन शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया। मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक प्रदेश के इन तीन शिक्षकों सहित देश भर से 65 शिक्षकों को पुरस्कृत किया है।विज्ञापनएनसीटीई (नेशनल काउंसिल टीचर एजूकेशन) के नई दिल्ली स्थित मानेक्शा केंद्र पर आयोजित रजत जयंती समारोह में सामुदायिक सहभागिता के क्षेत्र में कार्य पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजेला विकासखंड धौलादेवी जिला अल्मोड़ा के भाष्कर जोशी को पुरस्कृत किया गया। जोशी ने स्कूल की दीवार का रचनात्मक कार्यों के लिए उपयोग किया। दीवार में बच्चों द्वारा क्षेत्र की संस्कृति से जुड़े चित्र बनाए गए।

इसकी प्रदर्शनी भी लगाई गई। दीवार का नाम रूपांतर दीवार दिया गया, इसे बच्चे मेरी दीवार भी कहते हैं। जीएमपीएस खुमेरा रुद्रप्रयाग के शिक्षक प्रमोद सिंह को योगा मेडिटेशन के लिए पुरस्कृत किया गया। उन्होंने बच्चों को योग के बारे में बताया।

इसके अलावा राजकीय इंटर कॉलेज राजपुरा हल्द्वानी के  सहायक अध्यापक लाल सिंह बानी को राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में कार्य करने पर पुरस्कृत किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् की रजत जयंती समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय नवाचारी अवार्ड से सम्मानित उत्तराखंड के तीन शिक्षकों को बधाई दी है। 

Share
Now