उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का सुरक्षा घेरा और मजबूत किया जाएगा। इसके लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की तर्ज पर प्रदेश में स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप (एसएसजी) के गठन के प्रस्ताव पर मंथन शुरू हो गया है!
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की अध्यक्षता में मंगलवार को इस मुद्दे पर बैठक हुई। इसमें अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा की ओर से स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप के गठन को लेकर भेजे गए प्रस्ताव पर चर्चा हुई। प्रस्ताव के कई बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई। इनमें एसएसजी में तैनात होने वाले सुरक्षा कर्मियों व कमांडो के प्रशिक्षण की व्यवस्था का मुद्दा शामिल था। जानकारों का कहना है कि नई व्यवस्था लागू होने पर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक होने की संभावना नहीं रह जाएगी।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी की सुरक्षा होगी और पुख्ता, ऑफिस की खिड़कियों के शीशे होंगे बुलेटप्रूफ
प्रदेश पुलिस की सुरक्षा शाखा सीएम की सुरक्षा और पुख्ता करने का मुद्दा पहले कई बार उठा चुकी है। स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप के गठन को लेकर भी कुछ अरसा पहले ही प्रस्ताव तैयार कर लिया गया था। अब इस पर अमल करने की कवायद शुरू हुई है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के शीशों को बुलेट प्रूफ करने पर सहमति बन चुकी है। एडीजी सुरक्षा के साथ अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने वहां का निरीक्षण भी कर लिया है। तय किया जा चुका है कि सीएम कार्यालय की सुरक्षा और मजबूत करने के लिए क्या कदम उठाए जाने हैं।