कोरोना वायरस के चलते देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट को मंगलवार रात 11:59 बजे के बाद सभी फ्लाइटों की उड़ान पर अनिश्चित काल के लिए रोक लगा दी गई है।
बीते कुछ दिनों से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कोरोना संक्रमण के चलते यात्री नहीं पहुंच रहे हैं। यात्रियों की कमी के चलते यहां आए दिन फ्लाइटें रद करनी पड़ रही है। ऐसे में फ्लाइट को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का फैसला लिया गया। अब यहां मंगलवार रात 11:59 बजे के बाद किसी भी फ्लाइट का संचालन नहीं होगा।
हालांकि कुछ दिनों से कई प्रदेशों के साथ ही उत्तराखंड में लॉकडाउन होने के बावजूद भी यहां जौलीग्रांट में फ्लाइटें आ जा रही थी। अब कोरोना वायरस को गंभीरता से लेते हुए यहां एयरपोर्ट प्रशासन ने मंगलवार रात के बाद से फ्लाइटों के संचालन को पूरी तरह बंद करने का निर्णय ले लिया है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट डायरेक्टर देवेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि मंगलवार रात 11:59 बजे के बाद एयरपोर्ट से अनिश्चितकाल के लिए उड़ानों को बंद कर दिया जाए