देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्यों ने भी कमर कस ली है। कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड सहित कई राज्यों ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अस्पतालों में विशेष वार्ड का निर्माण कराया है।बंगलूरू में विक्टोरिया अस्पताल और मुंबई में बृहन्मुंबई नगर निगम द्वारा संचालित सेवन हिल्स अस्पताल को कोरोना से संक्रमित रोगियों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। वहीं, उत्तराखंड में सरकार ने सभी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में जिनमें 100 से ज्यादा बेड हैं उनमें 25 फीसदी बेड को कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित करने का निर्देश जारी किया है।
कर्नाटक सरकार द्वारा संचालित 120 साल पुराने विक्टोरिया अस्पताल को राज्य में कोरोना वायरस के रोगियों के लिए नामित किया गया है। मुंबई में नगर निगम ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाले एचएन रिलायंस अस्पताल के साथ करार कर सेवन हिल्स अस्पताल में 100 बेड वाले के आइसोलेशन वार्ड का निर्माण किया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाले एचएन रिलायंस अस्पताल ने एक बयान में कहा है कि यह भारत का पहला ऐसा केंद्र है जो पूरी तरह से रिलायंस फाउंडेशन द्वारा वित्त पोषित है। इस अस्पताल में एक विशेष प्रकार का कक्ष बनाया गया है जो संक्रमण को फैलने से रोकने का काम करेगा।विज्ञापन