दारुल उलूम देवबंद के वाइस चांसलर मौलाना अब्दुल खालिक संभाली साहब का निधन- इस्लामिक जगत में शोक की लहर…

देवबंद

दारुल उलूम देवबंद के वाइस चांसलर मौलाना अब्दुल खालिक संभली साहब का आज लंबी बीमारी के बाद 4:30 बजे निधन हो गया मौलाना ने मुजफ्फरनगर के एक हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली ,

मौलाना संभाली साहब पिछले कई महीनों से लगातार बीमार थे और मुजफ्फरनगर सहित कई अस्पतालों में इलाज चल रहा था – वहीं खबर इस्लामिक जगत में आग की तरह फैल गई और इस्लामिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई

आपको बता दें कि मौलाना संभाली साहब दारुल उलूम देवबंद के बड़े उस्ताद थे और हदीस पढ़ाते थे एक्सप्रेस न्यूज़ भारत परिवार वाइस चांसलर दारुल उलूम देवबंद मौलाना अब्दुल खालिक संभाली साहब के लिए दुआ गो है कि अल्लाह हजरत की मगफिरत फरमाए और घर वालों को सब्र दे,

Share
Now