मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मे देकर अपने फैंस को एंटरटेन किया है, मिथुन की फिल्म इंडस्ट्री में जर्नी इंस्पिरेशनल रही साथ ही अपने करियर में उम्दा परफॉर्मेंस के लिए मिथुन को 3 बार नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया है, तो वही सोमवार को लेजेंडरी एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को लेकर बड़ा ऐलान किया गया. जिसमें केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्टर को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित करने की गुडन्यूज दी साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने ट्विटर पर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने की बधाई दी.मिथुन को ये अवॉर्ड 8 अक्टूबर 2024 को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान दिया जाएगा.
मिथुन चक्रवर्ती को लेकर बड़ा ऐलान किया गया…
लेजेंडरी एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को लेकर बड़ा ऐलान किया गया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्टर को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित करने की गुडन्यूज दी. साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी. उन्होंने X [ट्विटर] पर लिखा- मुझे खुशी है कि श्री मिथन चक्रवर्ती जी को इंडियन सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा हैं.वो कल्चरल आइकॉन हैं. अपनी दमदार फॉर्मेंस के लिए.वह पीढ़ियों से सराहे गए हैं. उन्हें बधाई और शुभकामनाएं. तो वही यह अवॉर्ड 8 अक्टूबर 2024 को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान दिया जाएगा .दादा साहेब फाल्के पुरस्कार हर साल नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी के वक्त दिया जाता है. भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान मिलने पर मिथुन ने खुशी जताई है साथ ही मिथुन ने कहा- सच कहूं तो मेरे पास कोई भाषा नहीं है. ना मैं हंस सकता हूं और ना ही मैं खुशी से रो सकता हूं. कितनी बड़ी चीज है ये. मैं कोलकाता में जहां से आया हूं, फुटपाथ से लड़कर यहां तक, उस लड़के को इतना बड़ा सम्मान मिलेगा, मैं सोच भी नहीं सकता था.मैं बस इतना कह सकता हूं की ये अवॉर्ड मैं अपनी फैमिली और मेरे जितने भी फैंस है विश्व में उनको को डेडिकेट करता हू…
मिथुन चक्रवर्ती के रिकॉर्ड्स
मिथुन ने अपने करियर में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.साथ ही उन्हें पहली फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था. वो तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीते हैं और मिथुन चक्रवर्ती दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड के 54वें विनर होंगे. मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया हैं. साल 1989 में उनकी बतौर लीड एक्टर 19 फिल्में रिलीज हुई थीं. जिससे लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में उनका नाम दर्ज है. एक्टर का ये रिकॉर्ड बॉलीवुड में आज तक नहीं टूटा है