बेगूसराय पुलिस ने पूर्व विधायक ललन कुंवर और उसके बेटे पर फायरिंग करने वाले दो बदमाश को किया गिरफ्तार..बदमाशों के पास से दो पिस्तौल और दो कारतूस भी किया बरामद

रिपोर्ट – चंद्रकिशोर पासवान

बेगूसराय में पुलिस ने पूर्व विधायक ललन कुंवर और उसके बेटे पर फायरिंग करने वाले दो बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो पिस्तौल और दो कारतूस भी बरामद किया है। बताया जाता है कि तेघरा थाना क्षेत्र के पिढौली गांव में 28 सितंबर की सुबह 4 बदमाशों ने भाजपा के पूर्व विधायक ललन कुंवर और उसके मुखिया पुत्र अनुराग कुमार पर जानलेवा हमला करते हुए 4 राउंड फायरिंग की थी । इस मामले में तेघरा थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी मनीष ने बताया कि पूर्व विधायक ललन कुंवर और उसके पुत्र पर जेल से निकले बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए और दबंगई के उद्देश्य से फायरिंग की थी। इस मामले में पिढ़ौली गांव के नितेश कुमार और रघुनंदनपुर गांव निवासी कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है इसके पास से दो देशी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किया गया है। इस मामले में चार बदमाशों में से दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में शामिल दो अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार नितेश कुमार का आपराधिक इतिहास है और उस पर पहले से सात मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि पिढ़ौली गांव का सौरभ कुमार कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर निकाला था और उसने पहले मुखिया अनुराग कुमार को फोन किया और फिर गाली गलौज किया और जब मुखिया उसके घर पर शिकायत करने पहुंचा तभी सौरव कुमार अपने साथियों के साथ मुखिया और उसके पिता पूर्व विधायक ललन कुंवर पर पर फायरिंग कर दी थी लेकिन इस फायरिंग में दोनों पिता पुत्र बाल बाल बच गए थे।

Share
Now