Covid19:उत्तराखंड में तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना- जानिए कहां तक पहुंचा आंकड़ा…

  • उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 25 नए मरीज मिले।
  • इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 1562 हो गई है।
  • बुधवार को 76 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

देहरादून 
कोरोनाा महामारी का संक्रमण उत्तराखंड में अब तेजी से बढ़ रहा है.अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि बुधवार को कुल 1766 सैंपल की रिपोर्ट मिली। जिसमें से 1741 नेगेटिव जबकि 25 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।

जिसमें से देहरादून के सात, हरिद्वार के तीन, पौड़ी के एक, टिहरी के दो, यूएस नगर के चार, रुद्रप्रयाग का एक और उत्तरकाशी का एक मरीज शामिल है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 1562 हो गई है।

बुधवार को 76 मरीजों के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अभी तक कुल 831 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 707 मरीजों का अभी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

बुधवार को कुल 859 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें से सबसे अधिक 255 सैंपल हरिद्वार जिले के हैं। राज्य में पिछले कुछ दिनों में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में लगातार इजाफा हो रहा है और अब यह दर 52 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है।

जबकि मरीजों के दोगुना होने की दर 15 दिन से अधिक हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर साढ़े चार प्रतिशत के करीब बनी हुई है। विभिन्न लैब से अभी 4953 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। इधर राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या एक बढ़कर 61 हो गई है। 

15 पहुंचा मृतकों का आंकड़ा 
राज्य में कोरोना संक्रमण के बाद मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 15 पहुंच गया है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को एक मरीज की मौत हुई। हालांकि सरकार के अनुसार राज्य में अभी तक किसी भी मरीज की मौत कोरोना की वजह से नहीं हुई है।

संक्रमण के बाद मरने वाले मरीजों में अन्य बीमारियां भी थी जिनकी वजह से उनकी मौत हुई। जबकि कुछ मरीजों के मौत के कारणों की रिपोर्ट अभी तक विभाग को मिली नहीं है..

  • उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 1562 मामले..
  • अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 74
  • बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 40
  • चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 34
  • चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 48
  • देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 403
  • हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 154
  • नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 334
  • पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 52
  • पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 51
  • रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 29
  • टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 223
  • उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 95
  • उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 25
Share
Now