न्यूयार्क: दुनिया का सबसे ताकतवर माना जाने वाला देश अमेरिका इस वक्त शायद अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। सुपरपावर अमेरिका कोरोना वायरस का सबसे बड़ा शिकार बन चुका है। पहले से ही दुनिया में सबसे ज्यादा कोविड-19 इन्फेक्शन झेल रहा अमेरिका अब इसका गढ़ बनता दिखाई दे रहा है। शनिवार को यहां कुल मौतों का आंकड़ा भी सबसे ज्यादा हो गया। इटली को पीछे छोड़ते हुए अमेरिका में अब तक कुल 19,833 लोगों की मौत हो चुकी है।
अपने शुरुआती ढीले रवैये के लिए आलोचना का शिकार हो चुके अमेरिका में अब तक कुल इन्फेक्शन की संख्या भी 5,08,575 पार हो गई है। दूसरे नंबर पर इटली में 19,468 तथा तीसरे नंबर पर स्पेन में 16,353 मौतें हुई हैं। वहीं, दुनियाभर में अब तक इन्फेक्शन के कुल 1,741,616 मामले सामने आ चुके हैं और 1,06,662 लोगों की मौत हो चुकी है।
चरम पर इन्फेक्शन
अमेरिका में सबसे खराब हालात न्यूयॉर्क में हैं जहां 8,627 लोगों की मौत हो गई। यहां के गवर्नर ऐंड्रू काओमो ने ऐलान किया है कि इस साल सभी पब्लिक स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि, ऐंड्रू ने यह भी उम्मीद जताई है कि अब इन्फेक्शन के सबसे चरम पर पहुंचने के बाद जल्द ही गिरावट आने लगेगी। उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि अभी भी इन्फेक्शन के नए केस सामने आ रहे हैं लेकिन हालात स्थिरता की ओर बढ़ रहे हैं। न्यूयॉर्क में 16 मार्च के बाद शनिवार तक 24 घंटे में सबसे कम लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया। इससे भी उम्मीद लगाई जा रही है कि हालात सुधरेंगे।
एक साथ दफनाई जा रहीं लाशें
बता दें कि देश में कोरोना से इतनी मौतें हुई हैं कि लाशों के लिए कब्रिस्तारन कम पड़ गए। न्यूयॉर्क जो कि सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है, वहां पर नए कब्रिस्तान बनाए जा रहे हैं। ड्रोन कैमरा से मिली फुटेज दिखाती है कि लाशों को एक साथ दफनाया जा रहा है। एरियल तस्वीरों में दिख रहा है कि कब्रें खोदने का काम जारी है। अस्पतालों में लाशें रखने की जगह नहीं बची है। बाहर रेफ्रिजेरेटेड ट्रकों में लाशें रखी जा रही हैं।