June 6, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

Covid-19: देश में कोरोना मरीजों की संख्या-9’हजार के करीब-90 कोरोना वॉरियर्स भी संक्रमित!

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस (covid-19) से देशभर में अबतक कुल 90 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। वहीं देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हजार के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक इन 90 चिकित्साकर्मियों में कोविड-19 रोगियों का इलाज करने वाले चिकित्साकर्मियों के अलावा विदेश यात्रा से लौट कर आए डॉक्टर भी शामिल हैं। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9,000 के करीब पहुंच गया है वहीं, मृतकों की संख्या भी 300 पार कर चुकी है।

PunjabKesari

अकेले रविवार को 763 नए मरीज बढ़े और राज्यों में कोरोना के चलते कम से कम 39 लोगों की मौत हुई। कोरोना से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है, दिल्ली में भी पांच लोगों की जान चली गई। महाराष्ट्र चीन का वुहान बनता जा रहा है। महाराष्ट्र में 221 नए मामले सामने आए और 22 लोगों की मौत हुई।

राज्य (या देश के किसी भी राज्य) के हिसाब से एक दिन में ये आंकड़े दूसरे सबसे ज्यादा हैं। अब तक राज्य में 1982 covid-19 के मामले दर्ज किए जा चुके हैं और 149 लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई में अकेले एक दिन में 16 लोगों की जान चली गई, जो सर्वाधिक है और 152 नए कोरोना केस सामने आए।

Share
Now