संदिग्ध आरजी कर मामले में कोर्ट का फैसला: दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा….

आपको बता दें कि वर्ष 2024 में अगस्त महीने में 9 तारीख को एक बहुत बड़ी दर्दनाक घटना घटी उसे घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया सबके रूह कांपने लगी और महिलाओं के मन में महिला होने का एक डर सताने लगा लेकिन आज कहीं ना कहीं उसे दर में कुछ कमी आए हैं वह 2024 में अगस्त महीने की हो रही है तो सभी समझ गए होंगे कि हम कोलकाता में हो आर जी कर मेडिकल केस दुष्कर्म मामले की बात कर रहे हैं जहां आपको बता दें कि मामले में आज सियालदह है। कोर्ट ने सजा सुना दी है आरोपी संजय रॉय को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है और 50000 का जुर्माना भी दिया गया है।

घटना के बाद 164 दिन के बाद इस केस की सुनवाई हुई और फैसला सुनाया गया यह कहीं ना कहीं प्रशंसा का विषय भी है क्योंकि जब निर्भय कांड हुआ था। तब सजा सुनाने में 7 साल का समय लगा था जो कि काम नहीं होता है लेकिन आजकल मेडिकल केस में 164 दिन के बाद फैसला सुना दिया गया है।

Share
Now