बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और रेलवे अधिकारीयों को कोर्ट का समन जारी……….

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव और रेलवे के अधिकारियों समेत कई अन्य आरोपियों के खिलाफ दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने समन जारी किया है।

आपको बता दें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर रेल मंत्री रहने के पश्चात रेलवे भर्ती में घोटाले का आरोप है । कोर्ट ने इसी मामले में समन जारी किया है । इस मामले में लालू के बेटे तेजस्वी यादव की 21 सितंबर को दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई को टाल दिया गया। यह सुनवाई आज यानी 22 सितंबर को होगी, जिसमें यह बात तय होगी कि चार्जशीट स्वीकार करने लायक भी है या नहीं।

इससे पहले भी इसी मामले की सुनवाई आठ अगस्त को होनी थी लेकिन सुनवाई को टाल दिया गया था। इसके बाद सुनवाई को बढ़ाकर 12 सितंबर तक किया गया था, जिसे कोर्ट 21 सितंबर तक टाल दिया।

गौरतलब है कि सन 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। लालू प्रसाद यादव पर आरोप है की रेल मंत्री होने के दौरान नौकरी लगवाने के बदले उन्होंने आवेदकों से जमीन और प्लॉट लिए थे। इसके बाद सीबीआई ने इस मामले में जांच के बाद लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। उनपर आरोप है कि जो जमीनें ली गईं थी वो लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के नाम पर भी ली गईं थी।

Share
Now