कोरोनावायरस: मेक्सिको में ड्रग्स गैंग कर रहा है लोगों की मदद, लेकिन सरकार को है नीयत पर शक

कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। अधिकतर देशों में कोविड-19 के मद्देनजर लॉकडाउन लागू किया गया है। लॉकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूरों और गरीब लोगों को खाने की कमी से जूझना पड़ रहा है। हालांकि, इस बीच ड्रग्स गैंग मुसीबत की इस घड़ी में लोगों की मदद कर रहे हैं। लेकिन सरकार को इनकी नीयत पर शक है और लोगों को इनसे दूर रहने की चेतावनी दी है। 

ये गैंग्स लोगों को कम दरों पर कर्ज भी मुहैया करा रहे हैं, लेकिन सरकार ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे इनसे किसी भी तरह की मदद न लें। सरकार का कहना है कि ये गैंग्स संकट के खत्म होने पर लोगों से मनी लॉन्ड्रिंग और पुलिस सुरक्षा जैसी मदद मांगेंगे।

दरअसल, दक्षिण मेक्सिको के ग्युरेरो प्रांत के इगुआला जैसे कस्बों में आजकल होर्डिंग लगे हुए हैं। इनमें लिखा हुआ है, ‘इगुआला के वासियों, हम आपसे गुजारिश करते हैं कि आप घरों में ही रहे और बाहर न निकलें। हम बाहर किसी भी तरह की अराजकता नहीं चाहते हैं, आप लोग लॉकडाउन का सम्मान करें, इसके बाद भी अगर कोई बाहर निकलता है तो हम उसे गंभीर चोट पहुंचाएंगे।’
ये संदेश सरकार की तरफ से नहीं बल्कि, मेक्सिको के खूंखार ड्रग्स गैंग की तरफ से लिखवाए गए हैं। ऐसा नहीं है कि यह देश में सिर्फ इकलौता मामला है, इन ड्रग्स गैंग्स ने देश के कई राज्यों में जबरन कर्फ्यू लागू किया हुआ है। हालांकि, इस दौरान ये लोगों को खाने-पीने और जरूरत का सामान भी मुहैया करा रहे हैं। दूसरी तरफ, सरकार लगातार नागरिकों से आग्रह कर रही है कि वे इन अपराधियों से मदद न लें, वरना भविष्य में इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं।

कोरोना संकट के इस दौर में मेक्सिको के ग्युरेरो, मिचोआकेन, तमुलिपास और गुआनाजुआटो जैसे गरीब राज्यों में ये अपराधी संगठन खाना पहुंचा रहे हैं। इसी तरह मेक्सिको की एक गैंग फूड बॉक्स के साथ हैंड सैनिटाइजर दे रहा है। जिन बॉक्स में इन चीजों को दिया जा रहा है, उनपर इस गैंग का नाम लिखा हुआ रहता है। वहीं, कुछ ऐसे भी गैंग्स हैं, जो संकट के इस काल में अस्पतालों की मदद करने में जुटे हुए हैं। 

Share
Now