कोरोना वायरस: देश में कोरोना का खौफ जारी, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 1.11 लाख

दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है। संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 88 लाख के पार जा चुकी है। वहीं, वायरस से अब तक 10 लाख 98 हजार से ज्यादा मरीज जान गंवा चुके हैं।

भारत में कोरोना के कुल मामले 73 लाख से ज्यादा हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 63,371 नए मामले सामने आए। जबकि देश में कोरोना से 1.12 लाख मौतें हो चुकी हैं। हालांकि, कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी 64 लाख से ज्यादा है। अच्छी खबर ये है कि भारत में अब 73 दिनों में केस डबल हो रहे हैं और सक्रिय मामलों में भी कमी आई है जो कुल केस का अब सिर्फ 11 फीसदी है। जबकि अगस्त में कोरोना के केस महज 25.5 दिन में ही दोगुने हो रहे थे।

बता दे कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3483 नए मामले सामने आए. इसी के साथ यहां कुल मामलों की संख्या 321031 हो चुकी है।. दिल्ली में संक्रमण दर 6.23 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 91.11 प्रतिशत है। फिलहाल दिल्ली में सक्रिय मरीजों की तादाद 22,605 है.

Share
Now