देश और दुनिया में चीनी वायरस कोरोना यानी कोविड -19 का कहर कम ज्होने का नाम नहीं ले रहा है। आपको बता दे इस संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए देश में 24 मार्च से जारी लॉकडाउन का आज 106वां दिन है। वहीं देश में जारी अनलॉक-2.0 का आज 10वां दिन है। पहले अनलॉक-1.0 और अब अनलॉक-2.0 के तहत देश में शर्तों के साथ होटल, मॉल, धार्मिक स्थल समेत कई सार्वजनिक जगह भी खुल चुके हैं। जन जीवन और अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटने लगी है। लेकिन इन सबके बीच देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है।
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 8 लाख के करीब पहुंच गया है जबकि मौत का आंकड़ा 21,600 को पार कर गया है। महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं।
दुनियाभर में कोरोनावारस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा एक करोड़ 23 लाख के पार पहुंच गया है। जबकि मृतकों की संख्या भी 5 लाख से 54 हजार ज्यादा हो गई है। वहीं ठीक होने वालों का आंकड़ा 67 लाख के पार पहुंच चुका है। अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में तीसरे पायदान पर पहुंच गया है।