एयरपोर्ट खुलते ही सामने आने लगे सीआईएसएफ के जवानों में कोरोना के मामले…

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के मंगलवार को कुल 20 मामले आए। इनमें 18 मामले दिल्ली हवाईअड्डे पर तैनात जवानों के हैं। दो अन्य मामले राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) की हिमाचल प्रदेश स्थित कोल्डम इकाई और चंडीगढ़ स्थित पंजाब एवं हरियाणा सचिवालय से जुड़े हैं।

एयरपोर्ट खुलते ही सीआईएसएफ कर्मियों में कोरोना के डेढ़ गुना मामले बढ़ गए हैं। सोमवार तक एयरपोर्ट पर तैनात सिर्फ सात सीआईएसएफ कर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वहीं, मंगलवार को इस संख्या में 18 की बढ़ोतरी हो गई।

अधिकारियों की चिंता बढ़ी : दिल्ली हवाईअड्डा दोबारा खुलने के बाद 24 घंटे में आए इन मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि जवानों को कोरोना से बचाने के लिए हर तरह की एहतियात बरती जा रही है। उन्हें नियमित रूप से अपनी जांच कराने के लिए भी कहा गया है। सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, बलकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के दिशानिर्देश दिए गए हैं। हवाईअड्डे पर कम से कम संपर्क के साथ सुरक्षा जांच की जा रही।

उनका कहना था कि प्रवेश गेट पर पारदर्शी शीट लगाई गई हैं। अंदर भी जांच में यूवी बैगेज स्कैनर, यूवी हैंड हेल्ड मशीन, कैमरों व स्कैनिंग मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। सभी कर्मचारियों को मास्क, फेस शील्ड, दस्ताने, हैंड सैनिटाइजर व पीपीई किट दी गई हैं। कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि थोड़ी सी भी तबीयत बिगड़ने पर तुरंत मेडिकल टीम से संपर्क करें।

Share
Now