अशोक कुमार श्रीवास की रिपोर्ट
रामपुर //07 जुलाई 2025 को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के गरिमामय उपस्थिति में एवं छत्तीसगढ़ के प्रभारी श्री सचिन पायलट,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष श्री दीपक बैज,नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत,पुर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल,उपमुख्यमंत्री श्री टी एस सिंहदेव एवं समस्त वर्तमान विधायक पुर्व विधायक के सफल नेतृत्व एवं संचालन में पुरे प्रदेश से लाखों की संख्या में भारी बारिश के बावजूद पूरे जोश के साथ कांग्रेस के जांबाज कार्यकताओं ने जनसभा को ऐतिहासिक बना दिये ।
इस कार्यक्रम में रामपुर विधानसभा के विधायक श्री फूलसिंह राठिया के नेतृत्व में रामपुर से भी सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित हुए जिसमें प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बरपाली के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र चन्दन,विधायक प्रतिनिधि प्रवीण ओगरे, सांसद प्रतिनिधि सहस राम कौशिक,विधायक प्रतिनिधि संतोष देवांगन,विधानसभा अध्यक्ष युवा शिवम राय,मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास,चित्रलेखा श्रीवास, विजय राठिया,इब्राहिम फारुखी,दीना राठिया,ऋषभ राठौर,सूरज सोनी,परमानन्द कंवर सरपंच जर्वे, सूरज सिंह कंवर सरपंच नवापारा,चन्द्रशेखर बिंझवार पुर्व सरपंच चिचोली,रोशन खांडे,धनाराम खांडे,दिलीप यादव,सन्तोष सूर्या,तरुण मांझी,अभिषेक राठिया,गजेंद्र यादव,सन्तोष लकड़ा,बुधवार सिंह, जम्बू सिंह कंवर,नवालाल मननेवार,रामाधार बरेठ,प्रकाश राठौर,राहुल राठौर,बलदाऊ,भुनेश्वर प्रसाद,शुक्रवार सिंह,हनशराज मल्होत्रा,चन्द्रिका कुमार,विजय कंवर,रेवाराम,मनोहर,तारकेश्वर,सहदेव,आदि कार्यकर्ता विशेष रूप से सम्मिलित हुए।
किसान,जवान,संविधान विशाल जनसभा में सम्मिलित हुए विधानसभा रामपुर के कांग्रेस कार्यकर्ता
