आपकों बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अचानक दिल्ली से हाथरस के लिए निकल पड़े। बताया जा रहा है कि हाथरस में गैंगरेप पीड़ित परिवार ने उन्हें एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने अपनी पीड़ा और दर्द को साझा किया था ।
इस मामले में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी यूपी में दंगा करना चाहते हैं। हालांकि, राहुल गांधी ने इस आरोप का खंडन किया है और कहा है कि वह पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे। अब देखना होगा कि राहुल गांधी के अचानक हाथरस दौरे का क्या कारण होगा।