विजय चौक से कांग्रेस का मार्च हुआ शुरू! ट्रैफिक व्यवस्था ठप धरने पर बैठे राहुल गांधी ED पूछताछ …..

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी मंगलवार को दूसरी बार प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने जा रही हैं। इस दौरान कांग्रेस भी सत्याग्रह की तैयारी कर रही है। इधर, 5 स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी मंगलवार से शुरू हो रही है। खबर है कि यह प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। रिलायंस जियो, एयरटेल समेत कई बड़ी कंपनियां मैदान में हैं।

पुलिस हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेता
सोनिया गांधी से पूछताछ का विरोध कर रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लेना शुरू कर दिया है। खबर है कि इमरान प्रतापगढ़ी, केसी वेणुगोपाल समेत कई नेता पुलिस वैन में मौजूद हैं।

राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस का प्रदर्शन, देखें वीडियो

भाजपा का सवाल- अगर सोनिया और राहुल गांधी 75% के हिस्सेदार तो पूछताछ किससे होगी?
पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से ED की पूछताछ का विरोध कर रही कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने सवाल किया है कि अगर सोनिया और राहुल 75 फीसदी के हिस्सेदार हैं, तो पूछताछ और किस्से होगी?

Sonia Gandhi Interrogation: सोनिया गांधी पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचीं, साथ रहेंगी प्रियंका
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर पहुंच गई हैं। उनके साथ ही दफ्तर में प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी, जो उनकी दवाएं लेकर गई हैं। हालांकि उन्हें उस कमरे में रहने की इजाजत नहीं होगी, जहां सोनिया गांधी से पूछताछ की जाएगी।

Share
Now