पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के निधन पर शोक सभा का आयोजन

एक्सप्रेस न्यूज़ भारत बखरी(बेगूसराय):बखरी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.एम.पी.चौधरी के आकस्मिक निधन पर पीएचसी सभागार मे स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति की कामना तथा उनके स्वजनों को इस दुख की घड़ी में साहस देने की प्रार्थना ईश्वर से की गई।इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.दीपक कुमार सिंह कहां कि स्व.डा. चौधरी एक नेक दिल इंसान के साथ -साथ अपने कर्तव्य का पालन करने वाले इंसान थे बखरी मे 20 सालों तक अपनी सेवा दी है।इस दौरान वो गरीबों कि मदद भी करते थे।कोरोना काल में उन्होंने पीएचसी में अच्छे कार्य किए ।मालूम हो कि डा.एम. पी चौधरी किडनी रोग से पीड़ित थे। मुंगेर, पटना, दिल्ली आदि जगहों पर इलाज कराने के बाद भी वे ठीक नहीं हुए थे। रविवार की देर रात मुंगेर स्थति आवास पर उनका निधन हो गया मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला उपाध्यक्ष डॉ नलिनी रंजन, गढ़पुरा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रामनरेश शर्मा पूर्व स्वास्थ्य कर्मी मनीष कुमार, संजय कुमार, सुमन कुमार, रणधीर कुमार, प्रभात कुमार, कमलेश कुमार आदि थे ।इस दौरान पीएचसी स्थित सभागार का नाम डा.एमपी चौधरी सभागार रखा गया।

Share
Now