जामिया तिब्बिया देवबंद की तरफ से शिव भक्तों की सेवा के लिए लगाया गया निशुल्क मेडिकल कैंप का समापन.

देवबंद

रिपोर्ट जहांगीर खान
जामिया तिब्बिया देवबंद की ओर से गत सप्ताह से शिव भक्तों की सेवार्थ मंगलौर चौकी देवबंद पर चल रहे निशुल्क मेडिकल कैंप का आज समापन श्री महेंद्र सिंह सैनी जिला अध्यक्ष भाजपा द्वारा किया गया,
उन्होंने कहा कि जामिया तिब्बिया देवबंद द्वारा शिव भक्तों की सेवा के लिए लगाया गया निशुल्क मेडिकल कैंप एक सराहनीय कदम है,

जामिया तिब्बिया देवबंद समय समय पर अपनी निशुल्क सेवाएं देता रहा है, उन्होंने कहा कि अस्पताल जामिया तिब्बिया देवबंद द्वारा शिव भक्तों की सेवार्थ आयोजित यह मेडिकल कैंप अकेला मेडिकल कैम्प है जिसमें पहली बार काबडियो कि सेवा फिजियो थेरेपी द्वारा की गई है यह एक बड़ी सेवा साबित हुई है उन्होंने कहा कि जामिया तिब्बिया देवबंद प्रदेश ही नहीं देश में भी अपनी अलग पहचान रखता है

जामिया तिब्बिया देवबंद ने कोविड-19 के समय मैं अपनी अमूल्य सेवाएं देखकर सराहनीय कार्य किया था नगर व आसपास के लोगों को जामिया तिब्बिया देवबंद अस्पताल द्वारा घर-घर जाकर तथा ग्रामीण क्षेत्रों मैं निशुल्क मेडिकल कैंप लगाकर कोविड-19 के संबंध में जानकारी दी गई तथा उपचार उपलब्ध कराया गया था जिसके लिए जामिया तिब्बिया देवबंद के सचिव डॉ अनवर सईद ने माननीय मंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहां की जामिया तिब्बिया देवबंद द्वारा समय-समय पर इस तरह के निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाता रहता है

इस कैंप में शिव भक्तों की सेवार्थ के लिए अस्पताल जामिया तिब्बिया देवबंद की ओर से निशुल्क दवाएं फिजियो थेरेपी ऑक्सीजन तथा बेड का प्रबंध किया गया ताकि शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो उन्होंने कहा कि अस्पताल जामिया तिब्बिया देवबंद का यह निशुल्क मेडिकल कैंप दिनांक 22 /7/2022 से दिनांक 26 /7/ 2022 तक शिव भक्तों के लिए अपनी सेवाएं देता रहा

डॉ अनवर सईद ने कैंप के आयोजन को सफल बनाने मैं प्रशासन का धन्यवाद किया तथा श्री महेंद्र सिंह सैनी जिला अध्यक्ष भाजपा को शॉल ओढ़ाकर वह माला पहनाकर स्वागत किया तथा प्रतीक चिह्न देकर धन्यवाद प्रकट किया इनके अलावा श्री अनवर शहीद ने श्री संदीप शर्मा एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर सुखपाल सिंह चिकित्सक प्रकोष्ठ,

राजपाल सिंह चेयरमैन कॉपरेटिव बैंक, श्री दीपक कुमार उप जिलाधिकारी, श्री राम करण सीओ श्री तपन कुमार मिश्र तहसीलदार श्री धीरेंद्र कुमार राय अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद आदि का धन्यवाद किया

Share
Now