चमोली दुर्घटना पर CM की घोषणा मृतकों को 5-5 लाख का मुआवजा। UPCL MD ने भी किया शोक व्यक्त….

चमोली जिले में नमामि गंगे परियोजना के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में हाई वोल्टेज करंट से 16 लोगों की मौत हो गई। जबकि 11 अन्य लोग घायल हो गए हैं।

मरने वालों में पीपलकोटी के पुलिस चौकी इंचार्ज, 1 ग्राम प्रधान, 3 होमगार्ड सहित अन्य लोग शामिल हैं।

वही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करंट से लोगों की मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों को घटना की जांच निर्देश दिए। वही हादसे की जांच एडीएम प्रशासन अभिषेक त्रिपाठी को सौंपी गई है।

इस संबंध में उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड के MD अनिल कुमार ने एक्सप्रेस न्यूज़ भारत से खास बातचीत करते हुए कहा के प्रथम दृष्टया यह बिजली विभाग की लापरवाही नहीं है फिर भी जांच की जा रही है और जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा

साथ ही उन्होंने घटना में हताहत हुए लोगों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की और कहा कि UPCL अपने ग्राहकों की सुख समृद्धि की कामना करता है और जांच के बाद अगर कोई भी लापरवाही किसी की नजर आती है तो उस पर भी कार्रवाई की जा सकती है उन्होंने कई सारे सावधानियां बरतने के भी निर्देश दिए जिससे कि बिजली से होने वाली जान माल की हानि से बचा जा सके!

Share
Now