चाइनीज मांझा सभी के लिए जानलेवा – ऐडवोकेट राकेश सिंह

आज बार एसोसिएशन के सीनियर एडवोकेट राकेश उनके साथी नरेश भारद्वाज वह एडवोकेट बबली राठौर ने एडीएम को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें सभी वकीलों ने चाइनीज मांझा बंद करने और उसपर तत्काल रोक लगाने की बात कही सीनियर एडवोकेट राकेश सिंह ने बताया के चाइनीज मांझा रोज किसी न किसी को घायल कर देता है कई पक्षियों की चाइनीज मांझा जान ले चुका है वही ऐडवोकेट नरेश भरद्वाज ने कहा चाइनीज मांझा बेचने वाले और खरीदने वाले इसके ऊपर ध्यान दे जानलेवा चाइनीज मांझा बेचने से पहले उसके नुकसान कितने है इस बात को ध्यान में रखे वही खरीदने वाले व्यक्ति को ये अंदाजा नहीं है उसके हाथ से जब चाइनीज मांझा पतंग के साथ जाता है कितने लोगो को घायल कर देता है रोज बाईक पर चल रहे व्यक्ति इसकी चपेट मे आते हैं हरिद्वार में पतंग का ये शौंक चाइनीज मांझा की वजह से खतरे का विषय बनता जा रहा है रोड पर चलने वालो में डर बना रहता है पता नहीं चाइनीज मांझा कब शिकार बना लेगा

Share
Now