चंद्रशेखर का कुंभ को लेकर बड़ा बयान..कहा जिन्होंने पाप किया वहीं जाएंगे कुंभ में ! हिंदू मुस्लिम…..

  • आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर गुरुवार को सहारनपुर पहुंचे।
  • इस दौरान उन्होंने कुंभ मेला के संदर्भ में कहा कि मेला केवल वही लोग जाएंगे, जिन्होंने पाप किए हैं...
  • उन्होंने कहा कि जिन नेताओं का चुनावी एजेंडा हिंदू-मुस्लिम विभाजन पर आधारित होता है,
  • उनसे समाज सुधार की उम्मीद करना बेकार है।

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर गुरुवार को सहारनपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कुंभ मेला के संदर्भ में कहा कि मेला केवल वही लोग जाएंगे, जिन्होंने पाप किए हैं। संभल हिंसा के मामले को दोबारा खोलने पर चंद्रशेखर ने तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जिन नेताओं का चुनावी एजेंडा हिंदू-मुस्लिम विभाजन पर आधारित होता है, उनसे समाज सुधार की उम्मीद करना बेकार है।

सरकार के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने कहा कि वे कमजोर और गरीब वर्ग के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जब बुनियादी सुविधाओं, रोजगार और लोगों के मकानों को लेकर सवाल पूछे जाते हैं, तो सरकार के पास कोई सटीक जवाब नहीं होता।

चंद्रशेखर ने सरकार के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब इसके बारे में क्या कहें? उन्होंने आगे कहा कि आजाद समाज पार्टी उन गरीब और कमजोर वर्गों के हक के लिए संघर्ष कर रही है, जिन्हें सदियों तक धर्म और संप्रदाय के नाम पर अपमानित किया गया। उनके अनुसार, मीडिया, पुलिस, प्रशासन और न्यायपालिका आज भी इन वर्गों के खिलाफ खड़ी दिखाई देती है।

Share
Now