देश में आज 77वें स्वतंत्रता दिवस की धूम! लाल किले से PM मोदी कर सकते हैं कुछ बड़ी घोषणाएं….. - Express News Bharat
September 24, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

देश में आज 77वें स्वतंत्रता दिवस की धूम! लाल किले से PM मोदी कर सकते हैं कुछ बड़ी घोषणाएं…..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. यह पीएम मोदी का स्वतंत्रता दिवस पर लगातार 10वां संबोधन होगा. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले होने जा रहा यह संबोधन कई मायनों में बहुत खास हो सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करने से लेकर कई प्रमुख योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं.

पूरा राष्ट्र मंगलवार को पीएम मोदी के स्वतंत्रता दिवस संबोधन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. पीएम मोदी 2014 के बाद से इस प्लेटफॉर्म का बखूबी इस्तेमाल करते रहे हैं. उन्होंने मौजूदा योजनाओं की उपलब्धियां गिनाने से लेकर आगामी योजनाओं का खाका तैयार करने तक इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है.

पीएम मोदी के संबोधन से क्या हैं उम्मीदें?

प्रधानमंत्री मोदी के पहले के संबोधनों में भारत के लगातार बढ़ रहे वैश्विक प्रभुत्व की झलक देखने को मिलती रही है. 2014 में पहले स्वतंत्रता दिवस संबोधन में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ और ‘जन धन योजना’ जैसे कार्यक्रम पेश करने से लेकर 2022 में ‘पंच प्राण’ लक्ष्य की घोषणा तक का आह्वान किया

इस दौरान पीएम मोदी ने जमीनी मुद्दों से निपटने से लेकर गति शक्ति पहल के जरिए 100 लाख करोड़ रुपये के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने वाली योजनाओं को पेश किया. लेकिन इस बार लोगों को पीएम मोदी की ओर से कुछ बड़ा ऐलान किए जाने की उम्मीद है.

ऐसी पूरी संभावना है कि प्रधानमंत्री साल 2014 के बाद से विभिन्न सेक्टर्स में हुए विकास की रूपरेखा सामने रख सकते हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बार के संबोधन में राजनीतिक संदेश खोजने की कोशिश की जाएगी. दरअसल पीएम मोदी स्वतंत्रता दिवस के अपने संबोधनों में विपक्षी दलों पर किसी भी तरह के प्रत्यक्ष राजनीतिक हमले से बचते हैं. लेकिन वे आमतौर पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर विपक्ष को घेरते नजर आते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषणों में आमतौर पर भारत के बढ़ते वैश्विक कद, न्यू एनर्जी, देश की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने के साथ-साथ सुरक्षा और विदेश नीति पर भी प्रकाश डाला है.

वर्ष 2014 में लाल किले की प्राचीर से अपने पहले स्वतंत्रता दिवस के भाषण में पीएम मोदी ने ‘स्वच्छ भारत’ और ‘जन धन खातों’ जैसे कई नए कार्यक्रमों की घोषणा की थी. इसके बाद भी उन्होंने इस दिन कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. महिलाओं के खिलाफ अपराध और सामाजिक संघर्ष जैसी सामाजिक बुराइयों सहित कई मुद्दों पर नागरिकों के साथ जुड़ने की कोशिश की है

Share
Now