सैफ अली खान और मनोज मुंतशिर के खिलाफ अयोध्या में होगा मुकदमा दर्ज?बढ़ सकती है मुश्किलें…..

फ़िल्म अभिनेता सैफ अली खान और लेखक मनोज मुंतशिर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आदिपुरुष फिल्म पर आ रही तीखी प्रतिक्रिया के बीच सोमवार को हिन्दूवादी नेता संतोष दुबे ने अयोध्या कोतवाली पुलिस को तहरीर दी और इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
अयोध्या कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने लिखा है कि फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर/ टीजर देखने के बाद से अत्यंत पीड़ा महसूस हुई।

रातभर मानसिक पीड़ा से ग्रस्त होने के बाद परिवार से यह दर्द साझा किया। सभी ने इसकी निंदा की। उन्होंने कहा कि संगठित समूह बनाकर हिन्दू सनातनी परम्परा को बिगाड़ने, नष्ट करने व बदनाम करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने फिल्म निर्देशक ओम राऊत, लेखक मनोज मुंतशिर व रावण का किरदार निभाने रहे सैफ अली खान पर धार्मिक भावना को बिगाड़ने के मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि कार्रवाई नहीं होने की दशा में वह सचिवालय व विधानसभा के सामने प्रदर्शन करेंगे।

Share
Now