ये घटना कनाडा की है जहा कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रांत में एक व्यक्ति ने तोड़फोड़ के साथ हिंसक वारदात को अंजाम दिया,
दुनियाभर में कोरोना की वजह से लगातार मौतें हो रही हैं। संक्रमितों और मृतकों की बढ़ती संख्या के बीच हर तरफ लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे वक्त में रविवार को कनाडाई इतिहास की अब तक की सबसे दर्दनाक हिंसक झड़प हुई है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक लॉकडाउन के बावजूद रविवार को एक बंदूकधारी ने पुलिस के कपड़े पहनकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, इसमें 16 लोगों की मौत हो गई।
कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रांत में एक व्यक्ति ने तोड़फोड़ के साथ हिंसक वारदात को अंजाम दिया, जिससे रविवार को 16 लोगों की जान चली गई, जो देश के इतिहास में सबसे घातक हमला था। अधिकारियों के मुताबिक गोलीबारी की इस घटना को जिस व्यक्ति ने अंजाम दिया उसकी पहचान 51 साल के गैब्रिएल वॉर्टमैन के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक संदिग्ध हमलावर की भी मौत हो चुकी है। करीब 12 घंटे चले इस गोलीबारी की घटना में एक पुलिस अफसर के भी मारे जाने की खबर है।
हैलिफ़ैक्स के उत्तर में लगभग 60 मील (100 किलोमीटर) के छोटे से ग्रामीण बंदरगाह पोर्टापिक में एक घर के अंदर और बाहर कई शव पाए गए, पुलिस के मुताबिक यह घटना कनाडा के 30 साल के इतिहास की सबसे दर्दनाक घटना है।