क्या 27 जून को आ सकता है यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट? जानिए

मैट्रिक और इंटर के परीक्षा परिणाम का इंतज़ार हो सकता है ख़त्म, 27 जून को डेट हो सकती है फाइनल ।

उत्तर प्रदेश उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा

मैट्रिक और इंटर के परीक्षा परिणाम का इंतज़ार हो सकता है ख़त्म दरअसल उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम को घोषित करने की स्थिति साफ़ कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा जून के अंत या 27 जून तक कर दी जाएगी।

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2020 में पंजीकृत की संख्या

यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 3024632 स्टूडेंट्स और 12वी की परीक्षा के लिए 2586440 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। जिसमे कुल संख्या लगभग इस साल बोर्ड परीक्षा में कुल 56,11,072 स्टूडेंट्स पंजीकृत हुए थे। यूपी बोर्ड के लिए कुल पंजीकृत परीक्षाथियों की संख्या में से 4,80,591 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। जिसमें हाईस्कूल के 2,79,656 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट के 2,00,935 परीक्षार्थी हैं। आपको बता दे हाईस्कूल की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 12 कार्यदिवसों में 3 मार्च को समाप्त हुई वहीँ इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्यदिवसों में 6 मार्च को समाप्त हुई।

कहा देख सकते है रिजल्ट?

विधयर्थियो को यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 डेट को लेकर सिर्फ ऑफिशियल रिजल्ट पोर्टल, upresults.nic.in या परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट, upmsp.edu.in पर दी गयी जानकारियों पर ही निर्भर रहना चाहिए। आपको बता दे, यह परिणाम इसे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा।परीक्षार्थी आसानी से बोर्ड की वेबसाइट पे जाकर रिजल्ट देख सकते है।

Share
Now