कांग्रेस से राजनीतिक पारी का आगाज कर सकते हैं भज्जी सिद्धू के साथ ट्विटर पर…

पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले क्या क्रिकेटर हरभजन सिंह कांग्रेस में शामिल होंगे? पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भज्जी के साथ मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर साझा की है। अटकलों के लिए तो यह तस्वीर ही काफी थी, लेकिन सिद्धू ने तस्वीर के साथ जो कैप्शन लिखा उससे अटकलों को काफी बल मिल गया है। कांग्रेस नेता ने इस तस्वीर को ‘संभावनाओं’ से भरा हुआ बताया

बताया जा रहा है कि देश के लिए खेल चुके दोनों खिलाड़ियों की मुलाकात के बाद भज्जी की नई सियासी पारी शुरू हो सकती है। नवजोत सिंह सिद्धू भी राजनीति में आने से पहले क्रिकेटर और कमेंटेटर रहे हैं। पंजाब कांग्रेस की कमान संभाल रहे सिद्धू ने ट्विटर पर भज्जी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”संभावनाओं से भरी हुई तस्वीर। भज्जी, चमकते सितारे के साथ।” भज्जी के राजनीति में आने की अटकलें नई नहीं हैं। हाल ही में उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं को खारिज किया था।

कुछ दिनों पहले ही अटकलें थीं कि बीजेपी हरभजन सिंह और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों को पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में शामिल कर सकती है। हालांकि, हरभजन सिंह ने ट्विटर पर इसे खारिज करते हुए फेक न्यूज बताया था। कथित तौर पर 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने हरभजन सिंह को अमृतसर लोकसभा क्षेत्र से उतारने की कोशिश की थी। उस समय क्रिकेटर ने बातचीत को स्वीकार किया था और कहा था कि वह इस बात को लेकर निश्चिंत नहीं है कि यह राजनीति में आने का सही समय है या नहीं।

Share
Now