पाकिस्तानी घुसपैठिया को BSF ने किया ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी………

भारतीय सेना बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक घुसपैठिए पर तब 5 राउंड फायरिंग की जब वह भारतीय सीमा पर फेंसिंग काट कर घुसने की कोशिश कर रहा था।

बीएसएफ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस घटना के बाद उनकी एक टुकड़ी इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाएगी.आज सुबह 4 अगस्त को 3 बजकर 50 मिनट पर बीएसएफ कर्मचारी ने बार्डर आउट पोस्ट खारला बैरियर पर कुछ संदिग्ध गतिविधी देखी।
जब गौर से देखा गया तो पता चला कि एक व्यक्ति फेंसिंग काट कर हमारी सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहा है।

बातचीत करना चाहता है पाकिस्तान

बता दें एक तरफ जहां रोजाना भारत-पाकिस्तान सीमा पर आतंकी रोज घुसपैठ की कोशिश करते हैं तो वहीं पाकिस्तान अब भारत के साथ दोस्ती करना चाहता है।

बीते मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा था गंभीर और लंबित मुद्दों के समाधान के लिए वह भारत के साथ बातचीत करना चाहते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के लिए युद्ध कोई विकल्प नहीं है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत, पाकिस्तान सहित सभी पड़ोसी मुल्कों के साथ सामान्य संबंध चाहता है और इसके लिए माहौल तैयार करना इस्लामाबाद पर निर्भर करेगा।

Share
Now