बखरी प्रखंड मुख्यालय में ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक आयोजित….

चंद्रकीशोर पासवान की रिपोर्ट बखरी/ बेगूसराय–

बखरी प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी महेशचंद्र की अध्यक्षता में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम दूसरे चरण की सफलता के लिए ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक आयोजित किया गया।

बैठक में सारबकोठी के टीकाकारण स्थल पर कार्यक्रम की सफलता एवं जागरूकता के लिए उद्घाटन का निर्णय लिया गया।बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दीपक कुमार सिंह, प्रमुख शिवचंद्र पासवान, उप प्रतिनिधि बलराम कुशवाहा, सीडीपीओ अर्पणा, डब्ल्यूएचओ निगरानी पदाधिकारी गीतिका शंकर, बीएचएम सुरेंद्र कुमार, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर बलजीत कुमार, महिला पर्यवेक्षिका रीना कुमारी, रंजीता कुमारी, सोनम कुमारी आदि मौजूद थे।

Share
Now