उपचुनाव में नहीं चल रहा है बीजेपी का जादू! UP राजस्थान छत्तीसगढ़ उड़ीसा में उम्मीदवार चल रहे हैं पीछे

उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़, ओडिशा में उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. यूपी की मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली सीट पर सपा गठबंधन बढ़त बनाए हुए हैं. राजस्थान की सीट पर कांग्रेस ने मजबूत बढ़त बना ली है.

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा और रामपुर व खतौली विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. सपा गठबंधन यूपी की तीनों सीटों पर आगे चल रही है. मैनपुरी लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी डिंपल यादव करीब 28 हजार वोटों से आगे हैं तो खतौली में आरएलडी प्रत्याशी मदन भैया करीब 4 हजार वोटों से आगे हैं. रामपुर सीट पर सपा प्रत्याशी असीम राजा तीन हजार वोटों से ज्यादा बढ़त बनाए हुए हैं. जाइए उपचुनाव की हर सीट का लाइव अपडेट-

11.14 AM- राजस्थान के सरदारशहर सीट पर कांग्रेस ने अपनी बढ़त बना रखी है. पांचवें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस उम्मीदवार अनिल शर्मा 30152 वोट के साथ पहले नंबर पर चल रहे हैं. बीजेपी के अशोक पींचा को 19300 वोट मिले हैं.

11.11 AM- खतौली में पांचवे राउंड की काउंटिंग के बाद आरजेडी ने एक मजबूत बढ़त बना ली है. आरजेडी के मदन भैया को 19317 वोट मिले हैं, वहीं बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी 11470 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

11.08 AM- कुढ़नी सीट पर काटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है. एक बार फिर बीजेपी उम्मीदवार आगे निकल गए हैं. बीजेपी के केदार गुप्ता को 26948 वोट मिले हैं. जेडीयू 23312 वोट के साथ दूसरे नंबर पर है.

Share
Now