BJP नेता के बेटे की शादी पाकिस्तानी लड़की से ऑनलाइन हुई
जौनपुर में Bjp सभासद तहसीन शाहिद के बेटे अब्बास हैदर का निकाह पाकिस्तान के लाहौर की सैय्यदा अंदलीब जहरा के साथ वीडियो काल के माध्यम से हुआ।
सभासद ने एक साल पहले अपने बड़े बेटे मोहम्मद अब्बास हैदर की शादी पाकिस्तान के लाहौर में रह रहे अपने रिश्तेदार सैय्यद अली जैदी की बेटी अंदलीप जहरा से तय की थी। वीजा के लिए अप्लाई कर दिया था। वीजा नहीं मिल रहा था। इस दौरान पाकिस्तान में लड़की की मां राना यास्मीन जैदी की तबीयत खराब हो गई। वह अस्पताल में भर्ती थीं। ऐसी हालत में लड़की के परिवार वालों से बातचीत कर ऑनलाइन शादी कराने का फैसला लिया
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर चर्चा का विषय बनी हुई है जिसमें भाजपा नेता के बेटे ने फोन पर ही पाकिस्तान में शादी रचाई है लड़की पाकिस्तानी होने के कारण यह शादी चर्चा में आई है हालांकि परिवार आपस में रिश्तेदार हैं और फिलहाल फोन पर लिखा हुआ है रुखसती बाद में होगी