Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

आदिवासी किसान को भाजपा नेत्री द्वारा मारने पर रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने लिया संज्ञान …

अशोक कुमार श्रीवास की रिपोर्ट

  • पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र
    कोरबा//कोरबा-पश्चिम क्षेत्र बांकीमोंगरा थाना परिसर में भाजपा नेत्री द्वारा आदिवासी किसान से थाना परिसर में मारपीट किए जाने के मामले की गंभीरता को देखते हुए रामपुर विधानसभा के आदिवासी विधायक फूलसिंह राठिया घटना से आहत हो कड़ी कार्यवाही करने बाबत कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखा है।
    पत्र में कहा गया हैं की कोरबा जिला एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। जिसमें आदिवासी किसान के साथ भाजपा नेत्री के द्वारा अपने साथियों के साथ बांकीमोंगरा थाना परिसर में अभद्र व्यवहार, मारपीट व जान से मारने की धमकी देकर बर्बरता की गयी। जिसका विडियो मीडिया के माध्यम से वायरल हो रहा है। मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ है, कि घटना थाना परिसर में हुआ है। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में एक आदिवासी किसान के साथ इस तरह की घटना से मैं आहत महसूस कर रहा हूं। मैं भी एक आदिवासी विधायक हूं। मुझे इस घटना से बहुत पीड़ा पहुंची हैं।
    पूर्व में भी नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत विधानसभा सदन में कोरबा जिला पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा चुके हैं। जो साबित होता है, कि भाजपा नेताओं को प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन से विशेष अधिकार प्राप्त है। जिससे लगता है, कि भाजपा नेत्री को न शासन की डर है और न ही प्रशासन का दर हैं। अतः भाजपा नेत्री के ऊपर अपराध दर्ज कर कार्यवाही करने का कष्ट करेंगे।
Share
Now