Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

चित्रकूट।‌ भिक्षावृत्ति बंद करो अभियान राजकिशोर शिवहरे ….

रिपोर्ट। संजय मिश्रा express news bharat

जनपद के सभी सम्मानित नागरिकों से राज किशोर शिवहरे सेवा भारती चित्रकूट की ओर से अपील है कि कृपया भीख मांगने वाले बच्चो महिलाओं बुजुर्गो को भिक्षा नहीं दें।
यदि आप अपनी आत्मसंतुष्टि के लिए भीक्षा देना ही चाहते हैं तो कृपया इनको भोजन पानी ही दें। नगद धनराशि नहीं दें। चाहे वह किसी भी तरह का भिखारी हो। किसी भी प्रकार का व्यक्ति, महिला,पुरुष, वृद्ध, दिव्यांग बच्चे भीख मांग रहे हैं तो हम पैसे के बदले उसे भोजन पानी दें। लेकिन उन्हें किसी भी हाल में रूपए पैसे नहीं दें। परिणाम स्वरुप अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य स्तर पर भिखारियों के गिरोह टूट जाएंगे और फिर बच्चों के अपरहण अपने आप बंद हो जाएंगे। इस तरह के गिरोह स्वतः अपराधिक दुनिया में खत्म हो जाएंगे। हम अपने और अपने आसपास के बच्चों को अपरहण की घटना से बचाने की कोशिश/ प्रयास तो कर ही सकते हैं। आजकल छोटे-छोटे बच्चों के माध्यम से पार्किंग, स्टॉपेज, सिग्नल में कार पोछने के लिए दर्जनों बच्चे देखे जा सकते हैं। हम इनको पैसा देन के बजाय कुछ खाने को बिस्किट आदि दे सकते हैं। शिक्षा के लिए प्रेरित कर सकते हैं । यह बच्चे भी किसी मां बाप के कलेजे के टुकड़े हैं। जिनको अपहरण करके गिरोह द्वारा ऐसे कृत कराए जाते हैं।हमारी एक कोशिश ऐसे होनहारों की दुर्गति होने से बचाने के साथ उसकी दुनिया बदल सकती है।आप सबका सहयोग समाज और बच्चों के ऐसे परिवारों के लिए लाभदायक शुभ दायक होगा। हम और हमारा समाज सभ्य और शक्तिशाली होगा।

Share
Now