June 9, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

कर्नाटक के रण में बीजेपी ने हार स्वीकार की! सीएम बोमई ने कहा हम मंजिल तक नहीं पहुंच……

कर्नाटक में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस शनिवार को जारी मतगणना के रुझानों के अनुसार 113 के जादुई आंकड़े की ओर बढ़ते हुए राज्य में अपने दम पर सरकार बनाती हुई दिख रही है। ताजा रूझानों के अनुसार, कांग्रेस 128 निर्वाचन क्षेत्रों में बढ़त बनाए हुए है, जबकि 67 सीटों पर आगे चल रही है। जनता दल सेक्युलर (जद-एस) 22 सीट पर और अन्य 7 सीट पर आगे है। वहीं, गिनती में बीजेपी को पिछड़ता देख अब राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हार स्वीकार कर ली है।

हम मंज़िल तक नहीं पहुंच पाए
कर्नाटक मुख्यमंत्री ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि, “हम मंज़िल तक नहीं पहुंच पाए।” कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने साथ ही कहा, “सभी परिणाम आने के बाद हम विस्तृत विश्लेषण करेंगे और एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल के रूप में हम विभिन्न स्तरों पर अपनी कमियों को देखेंगे उसमें सुधार करेंगे और इसे पुनर्गठित कर लोकसभा चुनाव में वापसी करेंगे।” भाजपा नेता और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (शिग्गांव) और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार (कनकपुरा) अपनी-अपनी सीट पर आगे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर हुबली-धारवाड़ सेंट्रल में 2,614 मतों से पीछे हैं। वहां उन्हें कांग्रेस ने मैदान में उतारा था। राज्य में 224-सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को होने वाले चुनाव में भाजपा द्वारा टिकट देने से इनकार किए जाने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। जद (एस) नेता और एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी चन्नापटना सीट से भाजपा के सी. पी. योगेश्वर से 93 मतों से आगे हैं।

शिवकुमार अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी राज्य के मंत्री आर. अशोक से लगभग 6,000 मतों से आगे हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ‘‘यह भाजपा के लिए संदेश है कि कृपया उन मुद्दों पर टिके रहें, जो लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े हैं और भारत को बांटने की कोशिश न करें।”

Share
Now