जानिए -अलविदा जुमा और ईद की नमाज को लेकर क्या है प्रशासन का आदेश….

सहारनपुर। देश में जारी लोक डाउन को लेकर पूरी तरीके से पाबंदियां हैं और तमाम धार्मिक स्थलों को पूर्ण तरीके से बंद किया गया है. वही मुसलमानों का पवित्र महीना रमजान मुबारक भी जारी है.

जिसका मुस्लिम समाज पूरी तरीके से समर्थन कर रहा है और लोक डाउन का पालन करते हुए अपने घरों पर ही नमाज पढ़ रहे हैं. वही अलविदा जुमा और ईद-उल-फितर के मद्देनजर ईद की नमाज की व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के लिए प्रशासन ने कमर कसनी शुरू कर दी है।

https://www.facebook.com/696859293754152/posts/2635466323226763/

अलविदा जुमा और ईद की नमाज को लेकर एसएसपी दिनेश कुमार पी. अपने घरों पर ही अलविदा जुम्मा और नमाज पढ़ने का आदेश दिया है एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कहा है कि लोक डाउन के मद्देनजर तमाम धार्मिक स्थल बंद रहेंगे,

और किसी को भी धार्मिक प्रोग्राम या भीड़ इकट्ठा करने की इजाजत नहीं है इसलिए लोक डाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा,

और लोक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन सख्त नजर रखेगा और ड्रोन कैमरा से भी निगरानी की जाएगी जिसके लिए प्रशासन पूरी तरीके से तैयार है

धार्मिक स्थल पर रहेगा पुलिस का पहरा   


जुमे की नमाज पर आज (शुक्रवार) को पुलिस का पहरा रहेगा। लोक डाउन लेकर कई धार्मिक स्थलों पर पुलिस फोर्स पैनी नजर रखेगी सदर बाजार, थानेदारों को निर्देश जारी किया गया कि असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसें। कई जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी

Share
Now