RJD के दावे से चढ़ा बिहार का सियासी पारा, क्या ऑपरेशन लोटस पर भारी पड़ेगा ऑपरेशन लालटेन…

बिहार में कल फ्लोर टेस्ट है. उससे पहले राजद और जदयू खेमे में डिनर पॉलिटिक्स का दौर चल रहा है. नीतीश सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी के घर पर आज शाम 5 बजे जदयू विधानमंडल दल की बैठक है. बैठक के बाद विधायकों के लिए रात्रि भोज का आयोजन भी रखा गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस डिनर में शामिल होंगे. इस बीच राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, ‘हमारे सभी विधायकों ने एक साथ रहने का फैसला किया है. सभी एक साथ रहेंगे. यह सरकार 24 घंटे की मेहमान है. ऑपरेशन लोटस पर ऑपरेशन लालटेन भारी पड़ेगा’.

इससे पहले जदयू विधायकों की एकजुटता परखने के लिए कल मंत्री श्रवण कुमार के घर पर लंच का आयोजन किया गया था. हालांकि, इसमें 45 में से 39 जदयू विधायक ही पहुंचे थे. पार्टी का कहना था कि जो 6 विधायक नहीं पहुंचे थे, उनसे बातचीत हुई है. वे सभी व्यक्तिगत कारणों से कल के भोज में नहीं आ पाए थे, लेकिन आज विजय चौधरी के डिनर में सभी विधायक शामिल होंगे. इधर राजद ने भी तेजस्वी यादव के घर पर रात्रि भोज रखा है.

बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने राजद के ‘खेला होगा’ वाले दावे पर कहा, ‘वे (आरजेडी) डरे हुए हैं. वे जानते हैं कि उनके विधायक कभी भी उनका साथ छोड़ सकते हैं, क्योंकि वे (विधायक) वंशवादी और भ्रष्ट राजनीति से तंग आ चुके हैं. विधायकों को मजबूर बनाकर रखना लोकतंत्र को कमजोर करता है. जिन्होंने बिहारी को एक तरह की गाली बना दिया, 21वीं सदी में लोग उनसे आगे देखने लगे हैं’.

Share
Now