ईदुल-अज़हा पर बिहार के DGP’ गुप्तेश्वर पांडे ने इस तरीके से की अपील- कि लोग उनके दिवाने हो गए…

बिहार पुलिस के DGP IPS Gupteshwar Pandey अपने शांत स्वभाव और निस्पक्ष कार्यप्रणाली के लिए जाने जाते हैं. इस बार बिहार के DGP ईद की मुबारकबाद देने को लेकर सुर्खियों में हैं और जिनकी वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुआ है

जिसमें उन्होंने मुसलमानों को covid-19 के मद्देनज़र ईद-उल-अज़हा को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाने की अपील की साथ ही उन्होंने ईद उल अजहा की पूरी तारीफ भी बताइए और ईद उल अजहा के मनाने के तरीकों को भी बताया जिस पर लोग उनके मुरीद हो गए हैं और सोशल मीडिया पर की एक क्लिप धड़ल्ले से वायरल हो रही है!

देखें विडियो

https://www.facebook.com/696859293754152/posts/2831936906913036/

मुस्लिम समुदाय के मैं इस अपील का काफी असर देखने को मिल रहा है और डीजेपी गुप्तेश्वर पांडे की सराहना की जा रही है लोगों का कहना है कि प्यार से समझाने का शानदार तरीका ये भी हो सकता हैं!

Share
Now