बड़ी खबर..... उत्तराखंड में बिजली हुई सस्ती - Express News Bharat
September 28, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

बड़ी खबर….. उत्तराखंड में बिजली हुई सस्ती

उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओ को सरकार ने बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए बिजली के दरे घटाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री की संस्कृति के बाद उत्तराखंड विधुत नीयम आयोग ने 1 अप्रैल से बिजली की नई दरों में 4 फीसदी की कमी कर दी है। इसमें घरेलू और उद्योगिक उपभोक्ताओ को राहत मिलेगी। शनिवार को यू इ आर सी मुख्यालय में कार्येकरे अध्यक्ष ने दरों का निर्धारण किया। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के एम डी बी सी के मिश्रा ने कहा है की यह चनौती पूर्ण जरूर है परन्तु हम उपभोक्ताओं के हितों का धयान आवश्यक रखते है इसलिए बिजली की दरों में 4 फीसदी कमी की गयी है क्युकि देश और प्रदेश कोरोना महामारी से जुंझ रहा है। हमारे लिए उपभोक्ता हित सर्वपरी है।

Share
Now