Big Breaking; फिर हिली धरती- महसूस किए गए भूकंप के झटके- इस राज्य में…

  • भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक आंध्र प्रदेश में हैदराबाद के पास 4.0 तीव्रता का भूकंप आया. .
  • वहीं बीती रात पूर्वी सिक्कम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए

आंध्र प्रदेश के हैदराबाद के दक्षिण में आज सुबह करीब 5 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.0 थी. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. खबर लिखे जाने तक किसी भी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.

इससे पहले रविवार को पूर्वी सिक्किम में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. यहां भूंकप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.0 थी. भूंकप रात आठ बजकर 39 मिनट पर आया और इसके झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. वहीं 21 जुलाई को लद्दाख में सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई थी.

इसके अलावा दो और राज्यों में राजस्थान और मेघालय में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. राजस्थान के बीकानेर में रिक्टर पैमाने पर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था. वहीं, मेघालय में भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई थी.

Share
Now