बिग ब्रेकिंग : वोटों की गिनती पूरी भी नहीं कि हुई LG ने दिल्ली सचिवालय कराया सील! फाइल डाटा और दस्तावेज चोरी …..

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बड़ी जीत के बाद दिल्ली सचिवालय को सील कर दिया गया है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि विभाग की अनुमति के बिना कोई भी फाइल, दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि दिल्ली सचिवालय परिसर के बाहर नहीं ले जाया जा सकता है।

बता दे की इस आदेश में सचिवालय के दस्तावेजों की सुरक्षा संबंधी चिंताओं का जिक्र किया गया है। साथ ही, सभी विभागों, एजेंसियों और मंत्रिपरिषद के कैंप कार्यालयों को निर्देश दिया गया है कि वे विभाग की अनुमति के बिना कोई भी रिकॉर्ड या फाइल न हटाएं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) को बड़े अंतर से हराया है। भाजपा 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता में वापसी करने जा रही है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तक चुनाव हार गए हैं।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now