मध्य प्रदेश के इंदौर में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में राहत बचाव कार्य लगातार जारी है. 30 मार्च रामनवमी (Ram Navami Indore Accident)को हुए हादसे के वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रस्सी के सहारे लोगों को बचाया जा रहा है. करीब 50 फुट गहरी बावड़ी उस समय धंस गई जब काफी संख्या में श्रद्धालु रामनवमी पर्व पर कन्या पूजन का आयोजन कर रहे थे. लोगों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि बावड़ी की छत धंस गई. उसके बाद लोग बावड़ी में गिर गए. इसमें 25 से ज्यादा लोग गिर गए. करीब 50 फुट गहरी ये बावड़ी है. फंसे हुए लोगों में से 18 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. 7 लोगों के फंसे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि बावड़ी की कुल गहराई 50 फुट है. इसमें 4 या 5 फुट गहराई तक पानी भी है. अभी भी फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. इस हादसे का रेस्क्यू चलाया जा रहा है.
इंदौर के मंदिर में बड़ा हादसा ! हवन कर रहे 40लोग बावड़ी टूट नीचे गिरे 05 लोगों की मौत 18 अभी तक…..
