जहां नर्सिंग घोटाले के व्हिसल ब्लोअर रवि परमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है!रवि परमार जो की शुरू से ही नर्सिंग घोटाले को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और पूर्व चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ हजारों बच्चों के भविष्य खराब करने का हवाला देकर FIR के लिए अड़े हुए हैं!वीडियो में खुद ही विश्वास सारंग को निर्दोष बताते नजर आ रहे हैं!वीडियो में रवि परमार का कहना है कि अधिकारियों ने पूरा खेल किया है और विश्वास सारंग राजनीति का शिकार हुए है!नर्सिंग मामले में बड़ा खुलासा!नर्सिंग मामले के विसील ब्लोअर रवि परमार का वीडियो हुआ वायरल!परमार ने कहा-दिग्विजय सिंह के इशारे पर मंत्री विश्वास सारंग को फसाने में लगी कांग्रेस!मंत्री सारंग को फसाने के लिए कांग्रेस नेताओं ने एआई से बनाए फर्जी दस्तावेज!नर्सिंग मामले में अधिकारियों ने किया खेल!रवि परमार ने कहा राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फसाए जा रहे मंत्री विश्वास सारंग!
वीडियो-रवि परमार एनएसयूआई अध्यक्ष
ट्विटर अकाउंट पोस्ट आशीष अग्रवाल भाजपा मीडिया प्रभारी
राकेश दिवानिया
झूठ का झुनझुना’ बजाने वाली कांग्रेस के दफ़्तर पीसीसी में नर्सिंग घोटाले के कथित ‘व्हिसल ब्लोअर ‘ रवि परमार का ये स्टिंग वीडियो देखिये, जिसमें उसने कहा है कि –
- ”सारंग राजनीति का शिकार हो गया, उसने कोई पैसा वैसा नहीं कमाया ”
- ”कई लोग @VishvasSarang के खिलाफ मेरे पास AI के माध्यम से ऑडियो और वीडियो लेकर आते हैं, फर्जी डॉक्यूमेंट लेकर आते हैं”
- ”सांरग ने कहां पैसे लिए? वो तो राजनीति का शिकार हो गया”
- ” राजासाहब (@digvijaya_28) से लड़ाई ली उसने, राजासाहब के पीछे पड़ गया, राजासाहब के खिलाफ प्रचार करने राजगढ़ गया, राजासाहब ने मुझसे कहा- छोड़ेंगे नहीं उसको, निपटाएंगे। • ” राजासाहब ने बोल दिया है मुझको, तू लड़ मैं हूं तेरे साथ।”
अब इससे ज्यादा प्रमाण और क्या हो सकता है कि @INCMP ने कुटरचित दस्तावेजों के द्वारा कैबिनेट मंत्री श्री विश्वास सांरग को फंसाने की साजिश रची है । @INCIndia के PCC दफ्तर में बैठकर, भाजपा के नेताओं के खिलाफ ना-पाक षड्यंत्रों का यह जीवंत उदाहरण सामने आया है!
कहते हैं कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं। आज इसका सबूत दिग्विजय सिंह के ईशारे पर पटकथा रचने वाले ‘व्हिसल ब्लोअर ‘रवि परमार खुद दे रहे हैं…
नैतिकता की दुहाई देकर इस्तीफ़ा माँगने वाले कांग्रेसियों को अब अपने षड्यंत्री नेता दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी और उमंग सिंघार जैसे नेताओं से षडयंत्र रचने के लिए सार्वजनिक माफी मंगवानी चाहिए।
इस फर्जी स्कैम द्वारा मध्यप्रदेश की जनता को भ्रमित करने एवं विधानसभा का बहुमूल्य समय खराब करने के लिए @jitupatwari और @UmangSinghar को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए